एक लड़की से मुहब्बत इतनी ज्यादा है।
अब सारे ज़माने से बगावत का इरादा है।
नाज़ुक कली है , फूलों से भी छुप के रहे,
आजकल वहाँ काँटों की तादाद ज्यादा है।
अब हसरतें भी बेहिसाब हो चली हैं,
प्यार भी हद से गुजरने पर आमादा है।
जान निकलती है नज़र के एक-एक वार पे,
यकीं कोई करे तो कैसे, तरीका ही इतना सादा है।
रूहानी रिश्ते पर कोई रश्क करे तो करे 'रोबिन',
उनसे मुलाक़ात अब नए आसमान की इब्तिदा है।
.
अब सारे ज़माने से बगावत का इरादा है।
नाज़ुक कली है , फूलों से भी छुप के रहे,
आजकल वहाँ काँटों की तादाद ज्यादा है।
अब हसरतें भी बेहिसाब हो चली हैं,
प्यार भी हद से गुजरने पर आमादा है।
जान निकलती है नज़र के एक-एक वार पे,
यकीं कोई करे तो कैसे, तरीका ही इतना सादा है।
रूहानी रिश्ते पर कोई रश्क करे तो करे 'रोबिन',
उनसे मुलाक़ात अब नए आसमान की इब्तिदा है।
.