किसी और से क्या हो ख़ुद ही से रंजिश है।
आज फ़िर लहरों पे घर बनाने की ख्वाहिश है।
साथ ना होकर भी हर पल आस-पास है वो,
मिल जाए एक बार बस क्यूँकर गुजारिश है।
भरम होता है घटा का उसकी खिलखिलाहट पर,
चंद अल्फाज़ उसके जैसे पहले प्यार की बारिश है।
देखूँ तो बरबस उसमें रब आता है नज़र,
हो न हो ये उल्फत रब की साजिश है।
छू लूँगा पलकों को जिस पल बिखर जाऊँगा,
वजह कि मैं धुंआ हूँ, वो माह-ऐ-महविश है।
क्या बात हो 'रोबिन' गर वो हमसफ़र बन जाए,
मानिए फ़िर ये ज़िन्दगी उसकी नवाजिश है।
आज फ़िर लहरों पे घर बनाने की ख्वाहिश है।
साथ ना होकर भी हर पल आस-पास है वो,
मिल जाए एक बार बस क्यूँकर गुजारिश है।
भरम होता है घटा का उसकी खिलखिलाहट पर,
चंद अल्फाज़ उसके जैसे पहले प्यार की बारिश है।
देखूँ तो बरबस उसमें रब आता है नज़र,
हो न हो ये उल्फत रब की साजिश है।
छू लूँगा पलकों को जिस पल बिखर जाऊँगा,
वजह कि मैं धुंआ हूँ, वो माह-ऐ-महविश है।
क्या बात हो 'रोबिन' गर वो हमसफ़र बन जाए,
मानिए फ़िर ये ज़िन्दगी उसकी नवाजिश है।
vaaah kya gazal likha hai aapne....baar-baar padhne k man karta hai
ReplyDelete