इस शाम को अब क्या तोहमत दूँ,
उसे रूठकर जाते किसने देखा।
हम भी नशे में, जहाँ भी अधखुला था
अकेली थी शाम उसको जाते जिसने देखा।
लोग कहते हैं उसकी फितरत माकूल नहीं
बस मैंने नकारा बाकी
बदनाम गलियों में उसे सबने देखा।
वो जिस्म दिखाकर पेट पालती है,
ये माजरा नहीं किसी ने देखा।
तवायफ है, जिस्म दिखाना लाज़मी है
उन सब शरीफों के अदब ने देखा।
किसी ने कान में डाला
उसकी वफ़ा का क्या भरोसा
सबकी है वो , ये सबने देखा।
मेरी गोद में जब वो दिनभर की थकान सुनाती है
उन भरी-भरी आंखों की अदा को बस हमने देखा।
आलम उसके थिरकने के हुनर को खरीदता है,
मैं सलाम करता हूँ उसके बेचने के अंदाज़ को,
हुस्न पे लगे छीटों को पूरे आलम ने देखा।
रूह की पाकीज़गी को सिर्फ़ सनम ने देखा।
ये फर्क मुझे मालूम है
मैं क्यूँ किसी को समझाता फिरूं,
जिसने जैसा सोचा, वैसा उसने देखा।
ठुकराते हैं उसे दिन की शर्मिंदगी में,
हासिल चाहते हैं सब रात की आवारगी में,
दोगलापन हर एक ने चाहा हर एक ने देखा।
मुझे आशिक नाम देकर अलग कर दिया
जब दिन में मूरत और रात में खुदा
उसे मेरे मज़हब ने देखा।-2
उसे रूठकर जाते किसने देखा।
हम भी नशे में, जहाँ भी अधखुला था
अकेली थी शाम उसको जाते जिसने देखा।
लोग कहते हैं उसकी फितरत माकूल नहीं
बस मैंने नकारा बाकी
बदनाम गलियों में उसे सबने देखा।
वो जिस्म दिखाकर पेट पालती है,
ये माजरा नहीं किसी ने देखा।
तवायफ है, जिस्म दिखाना लाज़मी है
उन सब शरीफों के अदब ने देखा।
किसी ने कान में डाला
उसकी वफ़ा का क्या भरोसा
सबकी है वो , ये सबने देखा।
मेरी गोद में जब वो दिनभर की थकान सुनाती है
उन भरी-भरी आंखों की अदा को बस हमने देखा।
आलम उसके थिरकने के हुनर को खरीदता है,
मैं सलाम करता हूँ उसके बेचने के अंदाज़ को,
हुस्न पे लगे छीटों को पूरे आलम ने देखा।
रूह की पाकीज़गी को सिर्फ़ सनम ने देखा।
ये फर्क मुझे मालूम है
मैं क्यूँ किसी को समझाता फिरूं,
जिसने जैसा सोचा, वैसा उसने देखा।
ठुकराते हैं उसे दिन की शर्मिंदगी में,
हासिल चाहते हैं सब रात की आवारगी में,
दोगलापन हर एक ने चाहा हर एक ने देखा।
मुझे आशिक नाम देकर अलग कर दिया
जब दिन में मूरत और रात में खुदा
उसे मेरे मज़हब ने देखा।-2
No comments:
Post a Comment