बरसों की आवारगी ने कुछ यूँ असर किया।
किसी पे मर के ख़ुद को अब बेहतर किया।
फुरसतें पहले भी थी, अब तब्दील ये
रात कुरबां की, दिन तुझे नज़र किया।
दुनिया से अनजान तो हम हमेशा से थे,
अब आलम ये ख़ुद को ख़ुद से बेखबर किया।
वादा था कि शब् में नसीब होगा एक बोसा,
पर उन लबों का इंतज़ार हमने रातभर किया।
बज्म में अकेला होना आज जाना,
हर बार जब तुझसे फासले पर सफर किया।
अब दिल तेरा, धड़कन तू और जिंदगी तुझसे,
मर जायेंगे तूने वस्ल से इनकार अगर किया।
किसी पे मर के ख़ुद को अब बेहतर किया।
फुरसतें पहले भी थी, अब तब्दील ये
रात कुरबां की, दिन तुझे नज़र किया।
दुनिया से अनजान तो हम हमेशा से थे,
अब आलम ये ख़ुद को ख़ुद से बेखबर किया।
वादा था कि शब् में नसीब होगा एक बोसा,
पर उन लबों का इंतज़ार हमने रातभर किया।
बज्म में अकेला होना आज जाना,
हर बार जब तुझसे फासले पर सफर किया।
अब दिल तेरा, धड़कन तू और जिंदगी तुझसे,
मर जायेंगे तूने वस्ल से इनकार अगर किया।
oho ohooo... kya likha hai yar. gale lag ja ek baar. ati sundar !! main isko baar baar padhte hi jaa raha hoon.... kis baareeki se traashaa hai . jiyo !!
ReplyDelete