Tuesday, May 5, 2015

वो बेपनाह हुस्न डाल के चलता है।
तजुर्बेकार है सब संभाल के चलता है।

किस्मत मानिए  गर दीदार पड़ जाए ,
आइनों पे भी परदे निकाल के चलता है।

चाँद पर भी एक सवाल उठता होगा ,
वो नाज़नीन बिना मलाल के चलता है।

हैरानगी कुदरत की, जो खुद
बवाल हो, बिना बवाल के चलता है।

हम भी उसी मोड़ पर चाय पीते हैं रोज,
जहाँ वो चिलमन एक बार निकाल के चलता है।


Sunday, March 11, 2012

बाकायदा तू ही

बेहिसाब आरजुओं में लिपटी सदा तू ही तो है।
मेरी सारी अदाओं में सबसे हसीं अदा तू ही तो है।

किस तरह रोका करें खुद को तुझे देखने से,
आसमां के चाँद से बेहतर एक चंदा तू ही तो है।

अब तो रातभर आँख एक बार भी नहीं खुलती,
नशा ऐसा देने वाला वो मयकदा तू ही तो है।

बमुश्किल हुआ है कि हम मिले हों खुद को कभी,
करिश्मा ये जहाँ रोज़ हो, वो जगहा तू ही है।

दोस्त ढूंढा बहुत मिले, राजदां ढूंढा बस तू मिला,
काबिल-इ-हमसफ़र मेरा बाकायदा तू ही तो है।

Tuesday, January 3, 2012

आज एक गाने में..

मौसम फिल्म के एक गाने में कुछ शुरुआत की पंक्तियाँ हमें गदगद कर गयीं।
वो इस तरह हैं :-
तेरा शहर जो पीछे छूट रहा।
दिल में अन्दर-२ कुछ टूट रहा ।
हैरान हैं मेरे दो नैना,
ये झरना कहाँ से फूट रहा ।

और कुछ पंक्तियाँ जो मैंने कहीं पढ़ी, दिल को छू गयी इसीलिए लिख रहा हूँ यहाँ :
काश! वो नींद से सुबह जब जागे, तो मुझसे लड़ने आये,
कि तुम कौन होते हो रोज़ मेरे ख़्वाबों में आने वाले !!

Tuesday, December 6, 2011

ख्वाहिश-ए-नाकाम


टूटा जो आके लब पे, तेरा नाम ही तो है।
दिल में बस एक ख्वाहिश-ए-नाकाम ही तो है ।

पहला कदम ही आखिरी है उठ सके अगर,
मंजिल यकीं-ए-इश्क की गाम ही तो है।

रहने दो वापसी के लिए रास्ता खुला,
वो बद नहीं है, ज़रा बदनाम ही तो है।

साबित करेगा क्या कोई मुझ पर जफ़ा का जुर्म,
एक रोज़ धुल ही जाएगा, इल्ज़ाम ही तो है।

Saturday, August 20, 2011

ये इश्क

ये इश्क भी अजब है साहिब,
हर कोई यहाँ गुलाम इसका।
जग में ऊँच-नीच भले हो पर,
ना ख़ास, ना कोई आम इसका।

असर भी वो और भरम भी,
गिला भी उससे , महरम भी।
ये कशमकश इसकी ताकत है,
नया इजहार कलाम इसका।

हमसे पहले भी सबने किया,
हमारे बाद भी हर कोई करेगा।
मैं और तू तो बस धूल भर ,
सबसे बड़ा तो मकाम इसका।

ए इश्क ये ग़ज़ल की सदा तेरे लिए,
बरस हम पर भी कभी हुस्न में लिपटकर।
ओटक में खड़े हो इंतज़ार करते हैं,
जाने कब खाली हो हमाम इसका।


1

save tiger

save tiger

save animals

save animals